पीठ दर्द में योग थेरेपी- Peeth Dard mein Yog

पीठ दर्द (बैक पेन) के लिए हमारा योगिक थेरेपी का प्रोग्राम पीठ दर्द (बैक पेन) की समस्या का रूट कॉज़ से निदान करने हेतु योग विज्ञान पर आधारित है | इस प्रोग्राम में सम्मिलित हैं :

  1. पीठ दर्द (बैक पेन) के लिए योग का प्लान
  2. पीठ दर्द (बैक पेन) के लिए योग न्यूट्रिशन का प्लान
  3. पीठ दर्द (बैक पेन) के लिए मानसिक स्वास्थ्य का प्लान
  4. पीठ दर्द (बैक पेन) के लिए ध्यान मेडिटेशन का प्लान

आइए विस्तार से समझते हैं कि हमारे इस प्लान को करने से आपको क्या लाभ हो सकते हैं ? इसके अतिरिक्त हम आपको हमारे दृष्टिकोण से भी अवगत कराते हैं |

 

यौगिक प्रोग्राम फॉर पीठ दर्द (बैक पेन) के लाभ 

भोजन का हम सामग्र फूड प्लान आपकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाते हैं,जो कि योग विज्ञान पर आधारित होता है एवं पीठ दर्द (बैक पेन) को हटाने में सहायक होता है |

प्रशिक्षित एवं अनुभवी काउंसलर साइकोलॉजिस्ट के द्वारा आपके मानसिक स्वास्थ्य हेतु परामर्श दिया जाता है जिससे आप अपनी इमोशनल हेल्थ एवं विचारों के पेटर्न्स को स्वस्थ बनाएं रख पाते हैं

हम परिष्कृत योगासन का प्लान आपके लिए बनाते हैं जो की लाइव ऑनलाइन योग की क्लास के माध्यम से कराया जाता है

हम आवश्यक एवं उपयुक्त योगिक लाइफस्टाइल की जानकारी देते हैं जिससे न सिर्फ पीठ दर्द (बैक पेन) में मदद मिलती है बल्कि समग्र स्वास्थ्य की प्राप्ति भी होती है |

लगन से हमारे योगिक प्रोग्राम को करने से न सिर्फ स्वस्थ शरीर की प्राप्ति होती है बल्कि पीठ दर्द (बैक पेन) को हटाने में किसी भी प्रकार का रिस्क सम्मिलित नहीं होता

जैसा कि विदित है हमारा योगिक प्रोग्राम नैसर्गिक रूप से सभी बीमारियों से डील करता है | अतः किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट की आशंका समाप्त हो जाती है

हमारे प्रोग्राम के द्वारा आपका शरीर नैसर्गिक रूप से समग्रता के साथ रोग निवारण की ओर बढ़ता है | अतः जड़ से समस्या के निवारण में मदद मिलती है |

 

योगासन किस प्रकार पीठ दर्द (बैक पेन) में सहायता प्रदान करते हैं

योगासनों के द्वारा पीठ के संपूर्ण मसल्स को उचित खिंचाव एवं पुनः रिलैक्सेशन मिलता है जिससे पीठ दर्द की समस्या को हल होने में मदद मिलती है |

प्राणायाम के माध्यम से संपूर्ण पीठ के मसल्स एवं ऊतकों को ऑक्सीजन की उपयुक्त मात्रा में आपूर्ति होती है |

योग की विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से शरीर में स्थित विभिन्न प्रेशर पॉइंट्स को जागरूक किया जाता है, परिणाम स्वरुप रीड की हड्डी के आसपास एवं संपूर्ण पीठ के मसल्स में रक्त का प्रवाह सुचारू रूप से हो पाता है |

मेडिटेशन के माध्यम से मस्तिष्क शांत एवं प्रसन्न भाव में आता है | जिससे हैप्पी हारमोंस रिलीज होते हैं इन हारमोंस के परिणाम स्वरूप पीठ के मसल्स से तनाव भी दूर होता है |

 

प्रोग्राम की जानकारी

हमारे प्रोग्राम की रचना पीठ दर्द (बैक पेन) से निदान पाने की दिशा में एक सुस्पष्ट मार्गदर्शन है

प्रोग्राम आरंभ करने के पूर्व हम कुछ रक्त की जांच (ब्लड टेस्ट )करवाते हैं जिससे आपके समग्र स्वास्थ्य का एक चित्र मिलता है

व्यक्ति विशेष की खान-पान की आदतों एवं पेटर्न्स को ध्यान में रखते हुए हम संतुलित योगिक फूड प्लांस देते हैं .

आपकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए हम योगासनों का परिष्कृत प्रोग्राम बनाते हैं | साथ ही साथ यह भी ध्यान रखते हैं कि आप इन आसनों को बड़ी आसानी से कर पाए

हम इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं कि आसन एवं उनको करने की टेक्निक आपके लिए बिलकुल पेन फ्री हो | उनको करने में आपको कोई असहजता ना हो | विद्यार्थी को अती की ओर नहीं धकेलते बल्कि आपके लिए सहज एवं आनंदमयी रूप से आसनों को करने का का वातावरण तैयार करते हैं |

हम योगासनों एवं एक्सरसाइज की ऐसी श्रृंखला तैयार करते हैं जो आप आसानी से कर पाए

हम आपको समुचित विश्राम का पैटर्न भी सिखाते हैं

 

हमारे प्रोग्राम्स में क्या सम्मिलित है

आपकी आवश्यकता अनुसार योगासनों को परिष्कृत करना पीठ दर्द (बैक पेन) के निदान मे सहायता हो

आवश्यक जीवन शैली संबंधी बदलाव

योगिक भोजन संबंधी सलाह

सूर्य नमस्कार,तकनीक सहित

ध्यान मेडिटेशन

संतुलित एवं प्रभावशाली कार्डियो,उचित रक्त के संचार हेतु

प्राणायाम

 

हमारे प्रोग्राम की कार्यप्रणाली

हम एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करते हैं जिसमें योगा थैरेपिस्ट,न्यूट्रीशनिस्ट एवं मेंटल हेल्थ काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट सम्मिलित होते हैं

3 महीने के अंतर्गत आपको आपकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 3 फूड प्लांस दिए जाते हैं, प्रत्येक फूड प्लांस स्वास्थ्य के संवर्धन की प्रक्रिया को बढ़ावा देता है जिससे पीठ दर्द (बैक पेन) के निदान के लक्ष्य की प्राप्ति होती है | इन प्लांट्स में भोजन के भिन्न-भिन्न प्रकार एवं आसानी से आत्मसात की जाने वाली जीवन शैली के बदलाव सम्मिलित होते हैं

मानसिक स्वास्थ्य हेतु काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट आपके साथ में फोन कॉल्स को शेड्यूल करती हैं, आपके तनावों को दूर करने एवं सात्विक विचारों के प्रवाह हेतु एक सहयोग ढांचा तैयार करती हैं | प्रतिमाह दो बार आपको कॉल किए जाते हैं| आपकी मेंटल हेल्थ साइकोलॉजिस्ट द्वारा 3 महीने की अवधि के दौरान कुल 6 कॉल्स किए जाते हैं |

हमारी न्यूट्रीशनिस्ट वॉइस या वीडियो कॉल के माध्यम से आपकी वर्तमान भोजन शैली के पैटर्न को एवं जीवन शैली के पैटर्न को समझती हैं | जिससे वे विशेष तौर पर आपकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रभावी फूड प्लान बना सके | इससे आपके स्वास्थ्य संबंधी लक्ष्य की प्राप्ति होती है |

आपसे हुए संवाद एवं बातचीत के आधार पर हमारी न्यूट्रीशनिस्ट विशेष तौर से आपके लिए परिष्कृत किया गया फूड प्लान बनती है,जो कि आपकी विशेष आवश्यकताओं एवं स्वास्थ्य संबंधी लक्ष्य की प्राप्ति मे सहायक होता है |

आपकी न्यूट्रीशनिस्ट के द्वारा प्रतिमाह आपको दो कॉल किए जाएंगे कुल 3 महीने की अवधि में 6 कॉल किए जाएंगे

हमारे योगा थैरेपिस्ट प्रति सप्ताह आपकी 3 ऑनलाइन क्लासेस लेंगे

कुल 36 लाइव ऑनलाइन क्लासेस 3 महीने की अवधि के दौरान ली जाएगी

योगा सेशन के दौरान आपके योगा थैरेपिस्ट विशेष रूप से आपके लिए परिष्कृत योगासनों का अभ्यास करवाएंगे जिससे पीठ दर्द (बैक पेन) की प्राप्ति हो सके |आसनों के माध्यम से आपको अधिक से अधिक प्रभावशाली लाभ की प्राप्ति हो सके इस हेतु हमारे योगा थैरेपिस्ट पोस्चरस एवं आसनों की सही तकनीक पर विशेष तौर से बल देते हैं |

कुल मिलाकर हमारे योगा थैरेपिस्ट,न्यूट्रीशनिस्ट एवं मेंटल हेल्थ साइकोलॉजिस्ट आपकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आपसी सामंजस्य के माध्यम से इस ग्रुप मे कार्य करते हैं जिससे आपके हेल्थ गोल की प्राप्ति हो सके

जैसे ही कार्यक्रम की अवधि अपने समापन की ओर पहुंचती है सामान्य निर्देशों की एक सूची आपको प्रदान की जाती है जिसमें आपके योगा थैरेपिस्ट,न्यूट्रीशनिस्ट एवं मेंटल हेल्थ साइकोलॉजिस्ट आपका मार्गदर्शन करते हैं कि किस प्रकार आप स्वतंत्र रूप से स्वयं के समग्र स्वास्थ्य की यात्रा को आगे बढ़ा सके |

किसी भी प्रकार के संशय एवं प्रश्न का व्हाट्सएप ग्रुप पर आपके योगा थैरेपिस्ट, न्यूट्रीशनिस्ट एवं मेंटल हेल्थ साइकोलॉजिस्ट द्वारा उत्तर दिया जाता है

 

 प्रोग्राम कॉस्ट
  • 50000 ₹ 3 महीने के लिए

 

प्रोग्राम के लिए स्वयं को यहां पर इनरोल (सूचीबद्ध) करें योगिक थेरेपी

डिसक्लेमर