योगावास के योगिक थेरेपी प्रोग्राम्स -Yogic Therapy

हमारे योगिक प्रोग्राम विभिन्न रोगों के निदान में योगिक दृष्टिकोण अपनाते हैं तथा रोग के निदान में सहायक होते हैं | हमारे योगिक प्रोग्राम्स के माध्यम से हम तीन स्तरों पर विशेषज्ञों की सेवाएं प्रदान करते हैं : योग आसन,योगिक डाइट तथा स्वास्थ्य की समग्रता के लिए ज्ञान योग एवं साइकोथेरेपी |

योग की थेरेपी आपको शारीरिक स्वास्थ्य,मानसिक स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य की ओर ले जाती है| अतः योगावास में हमारे योगावास वैलनेस प्रोग्राम्स के अंतर्गत हमने उपरोक्त वर्णित तीनों ही आयामो के विशेषज्ञों की सेवाएं सम्मिलित की है| हमारे विशेषज्ञों की टीम में योगा थैरेपिस्ट, सीनियर न्यूट्रीशनिस्ट एवं काउंसलर साइकोलॉजिस्ट सम्मिलित हैं | एवं  हमारी टीम के सभी विशेषज्ञ आपसी सामंजस्य के साथ में कार्य करते हैं,जिससे आपके समग्र स्वास्थ्य की प्राप्ति में सहायता मिल सके |

योगा थैरेपिस्ट शारीरिक स्तर पर होने वाली कमियों पर कार्य करते हैं | इस हेतु परिष्कृत योगासन सीक्वेंस का निर्माण आपकी वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया जाता है | 3 महीने की एक समय अवधि में योगा थैरेपिस्ट आपके साथ योग तथा इसकी विभिन्न विधाओं के माध्यम से कार्य करते हैं, जिससे आपके शारीरिक स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो सके वहीं हमारी सीनियर न्यूट्रीशनिस्ट आपकी न्यूट्रीशन संबंधी आवश्यकताओं एवं कमियों को समझते हुए कुछ ब्लड टेस्ट करवाती हैं,जिससे आपके शरीर की न्यूट्रिएंट सम्बंधित कमियों को समझा जा सके | हमारी न्यूट्रीशनिस्ट आपके हेल्थ गोल को ध्यान में रखते हुए सस्टेनेबल फूड प्लान बनती हैं साथी ही साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए हमारी काउंसलर साइकोलॉजिस्ट आपकी मानसिक एवं भावनात्मक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए काउंसलिंग सेशन करती हैं |

अतः हमारे योगिक वैलनेस प्रोग्राम में स्वयं को इनरोल करें | आप अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में समग्र सुधार का अनुभव करेंगे तथा स्वास्थ्य की समग्रता को नैसर्गिक रूप से प्राप्त कर पाएंगे |

प्रोग्राम मे इनरोल करने के लिए यहां पर क्लिक करें योगिक थेरेपी इनरोलमेंट फॉर्म एवं डीटेल्स की जानकारी दें

हमारे योगिक थेरेपी प्रोग्राम्स की लिस्ट निम्नलिखित है |

 डिसक्लेमर