योगावास डिस्क्लेमर Yogavaas Disclaimer

हमारे योगावास वैलनेस प्रोग्राम योगा थेरेपी,न्यूट्रिशन तथा साइकोथेरेपी सेवाओं का सम्मिश्रण है | स्वयं को सम्मिलित करने से पूर्व कृपया निम्नलिखित बिंदुओं को पढ़ें :

 योग के सर्टिफाइड ट्रेनर एवं थैरेपिस्ट के रूप में हम आपकी मेडिकल एवं थैरेपीयूटिक आवश्यकताओं, चोट या सर्जरी यदि हुई है को ध्यान में रखते हुए योगासनों को आपके लिए कस्टमाइज करते हैं | यह नितांत आवश्यक है कि आप अपनी मेडिकल कंडीशन संबंधी जानकारी अपने योगा थेरेपिस्ट को दे |अपने योगा थैरेपिस्ट के साथ में पूरी सावधानी के साथ किए गए योगासनों के द्वारा आपके स्वास्थ्य में सकारात्मक सुधार आएगा | अपने योगा थैरेपिस्ट के द्वारा दिए गए निर्देशों पर ध्यान देना आपके स्वास्थ्य संबंधी लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु नितांत आवश्यक है | कृपया ध्यान दें कि हम जिम्मेदार नहीं होंगे यदि आप अपने योग ट्रेनर के निर्देशों को ध्यान पूर्वक नहीं सुनेंगे या आसान करते समय अपना संपूर्ण ध्यान एवं चित् योगा ट्रेनर की ओर नहीं करेंगे या आपकी ओर से संकल्प की कमी रहेगी | हमारे योग थेरेपी की सेवाएं डॉक्टर एवं फिजिशियन की सेवाओं का विकल्प नहीं हैं |.

 हमारी क्वालिफाइड न्यूट्रीशनिस्ट आपको आपकी मेडिकल रिपोर्ट, आपकी खान-पान की आदतों एवं आपकी एंथ्रोपोमेट्रिक माप के आधार पर सलाह देगी |यह सलाह मेडिकल सेवाओं का विकल्प नहीं होगी हमारा उद्देश्य है कि आप लाइफस्टाइल में सकारात्मक परिवर्तन करें,इस हेतु आपके समय एवं प्रयास की आवश्यकता होगी | थायराइड पीसीओडी /ओ एस और डायबिटीज के लिए तुरंत ही निवारण अवास्तविक है, इनमें सुधार धीमे-धीमे संभव है | योगावास के अंतर्गत रोग निदान में सहायता लाइफस्टाइल संबंधी बदलाव, डाइट तथा रूट कॉज़ को एड्रेस करते हुए संभव है | हमारे डायट प्लांस दीर्घकालीन निरंतर एवं स्थाई रूप से सकारात्मक लाइफ़स्टाइल चेंजेज पर निर्भर करते हैं | हमारी न्यूट्रीशनिस्ट आपको सलाह दे सकती हैं किंतु जो आप ग्रहण कर रहे हैं उसे नियंत्रित नहीं कर सकती |

 हमारी काउंसलर साइकोलॉजिस्ट आपको आपकी मनोवैज्ञानिक चुनौतियों संबंधित सलाह आप में पहचाने गए तनावों के लक्षणों के आधार पर दे सकती हैं | यद्यपि यहां पर यह ध्यान देने योग्य बात है कि हमारी काउंसलर साइकोलॉजिस्ट मनोवैज्ञानिक सेवाओं क्लिनिकल डायग्नोसिस तथा मेडिकल इंटरवेंशन का विकल्प नहीं हैं |