योग से सफलता -हमारे कार्यक्रम अंतस यात्रा से -Yog se Safalta

अंतस यात्रा

अंतस यात्रा के द्वारा आपके व्यक्तित्व के  श्रेष्ठतम विस्तार हेतु योगिक तकनीकों का सहारा लिया गया है | यह योगिक प्रोग्राम एक दिशा का इशारा है कि किस प्रकार जब परिस्थितियां आपके विपरीत हो तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें ? अंतस यात्रा में मानसिक स्वास्थ्य हेतु योग का सहारा लेना सम्मिलित है |

आपको यह योगिक प्रोग्राम क्यों करना चाहिए ?
  • अंतस यात्रा उन लोगों के लिए एक योगिक प्रोग्राम है जिन्हें जीवन में असंतुष्टि है | यह असंतुष्टि बहुत छोटी या बहुत बड़ी हो सकती है |
  • यह कार्यक्रम आपके स्वयं के अंदर खोजी प्रवृत्ति को बढ़ावा देता है | साथ ही साथ एक समझ पैदा होती है जिससे आप परिवर्तन के लिए तैयार होते हैं,तथा जीवन सार्थकता की ओर बढ़ता है |
  • हमारा अंतस यात्रा प्रोग्राम आपका स्वयं का एक व्यक्तिगत अनुभव बनेगा जिससे शारीरिक, मानसिक एवं आतंरिक शुद्धी होगी | इस प्रोग्राम को करने का परिणाम यह होगा कि आप अपने सिस्टम में से उन सभी अनावश्यक को स्वयं ही निकाल कर बाहर फेंक देंगे जिसकी आपकी मानसिक एवं आत्मिक परिवेश में आवश्यकता नहीं है | कुछ यूं समझें कि जब सोने को आग में जलाया जाता है तो जो कुछ भी अशुद्ध है वह जल जाता है और खरा सोना ही बचा रह जाता है | ठीक इसी प्रकार इस कार्यक्रम को करने के दौरान ही आप में से वह सब कुछ बाहर निकलने लगेगा जो कि आप में असंतुलन पैदा कर रहा है | परिणाम स्वरुप बचेगा वह जो शुद्ध है वास्तविक है अस्तित्वगत है आपका अपना स्वभाव है | बस फिर क्या है आपके उन्नत विस्तार को गति मिलेगी |
  • अंतस यात्रा प्रोग्राम योग पद्धतियों के द्वारा आपके शारीरिक मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य एवं विकास को गति प्रदान करता है |
  • अंतस यात्रा प्रोग्राम अनुपयोगी प्रवृत्तियों को शारीरिक मानसिक एवं आंतरिक स्तर से हटाता है, यह प्रवृत्तियां पूर्व जन्म एवं इस जन्म की आदतों का परिणाम होती हैं |
  • अंतस यात्रा प्रोग्राम आंतरिक रूप से निखार पैदा करता है तथा इसका बाह्य परिणाम आपके चमकते हुए व्यक्तित्व के रूप में दिखाई देता है |
  • अंतस यात्रा प्रोग्राम जीवन के उतार-चढ़ाव को संचालित करने का नवीन एवं एकदम ताजा दृष्टिकोण देता है |
  • अंतस यात्रा मे एकदम सरल तथा व्यवहारिक रूप से उपयोग में आने वाली योगिक टेक्निक्स का समावेश है जिसका आपके शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक पटल पर संपूर्ण सकारात्मक प्रभाव पड़ता है तथा इसका परिणाम मनुष्यत्व की ऊंचाइयों को छूते हुए एक व्यक्ति के रूप में आपका सामाजिक,व्यवसायिक एवं व्यक्तिगत जीवन पर स्पष्ट प्रभाव दिखाई देता है |

 

अंतस यात्रा उपरोक्त वर्णित सभी का कुल परिणाम है जिससे एक नवीन सकारात्मक, सृजनात्मक एवं निर्माणकारी व्यक्ति के रूप में आप उभर कर सामने आते हो |

  • प्रोग्राम की कॉस्ट -5000 प्रति व्यक्ति
  • प्रोग्राम की अवधि-2 दिन
  • 90 मिनट प्रति सेशन
  • प्रोग्राम का तरीका-लाइव ऑनलाइन
  • योग गुरु ऋषि के द्वारा संचालित

 

यहां पर इनरोल करें व्यक्तिगत अंतस यात्रा के लिए

यहां पर इनरोल करें ग्रुप अंतस यात्रा के लिए