तनाव से मुक्ति के लिए साइकोथेरेपी -Tanaav se mukti
साइकोथेरेपी फॉर स्ट्रेस मैनेजमेंट हमारी मानसिक चित्त की स्थिति ही मुख्य धुरी है जो निश्चित करती है कि प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से होने वाले दिन-प्रतिदिन के मानसिक तनाव को हम संभाल पा रहे हैं या नहीं | तनाव सार्वभौमिक है एवं वे मनुष्य के जीवन में रहते ही हैं | इन तनावो की विशेषता यह भी है कि यह लोगों के मध्य पक्षपात नहीं करते कि वह अमीर है यह गरीब है शिक्षित है या अशिक्षित है | यह तनाव किसी न किसी छोटे या बड़े रूप में दैनिक दिनचर्या का हिस्सा हैं | और मजे की बात यह है कि इस तनाव के मध्य हमें पूर्ण आनंद के साथ रहना है | जीवन तो समय चक्र के साथ प्रतिपल गतिमान रहता ही है एवं यदि हम तनाव से भरा जीवन जिए ही चले जा रहे हैं तो हम इस मानवीय जीवन में आने के उद्देश्य से ही मानो चूक गए हैं |
हमारी काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट आपके जीवन एवं तनाव के मध्य समुचित संतुलन स्थापित करने में सहयोगी मित्र होंगी | वह स्ट्रेस मैनेजमेंट सेशन के माध्यम से आपको गाइड करेंगी कि कैसे आप तनाव के होते हुए भी जीवन को पूर्ण आनंद के साथ जी सकते हैं |काउंसलिंग में एक प्रोसेस के माध्यम से हम क्लाइंट्स को सक्षम बनाते हैं कि वे अपनी समस्याओं के निदान हेतु स्वयं के स्रोतों को पहचाने एवं ऐसे क्रियाशील बनाएं जिससे वे सही निर्णय ले सकें | हमारे स्ट्रेस मैनेजमेंट सेशंस साइकोथेरेपी पर आधारित हैं एवं इनका निष्पादन प्रशिक्षित सर्टिफाइड व अनुभवी काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट करती हैं | हमारी काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट ने भारत सरकार द्वारा अनुमोदित सरकार के संस्थान द्वारा काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट का कोर्स किया है | तथा ऐसा नहीं है कि वह काउंसलिंग साइकोलॉजी विषय पर लेखन, सिखाने व लेक्चर देने वाली कोई व्यक्ति हों जिन्हें विषय का केवल सतही ज्ञान हो |
सामान्य तौर पर दैनिक जीवन की व्यक्तिगत मनोवैज्ञानिक समस्याएं बहुत ही छोटी एवं आसान जान पड़ती है | यद्यपि व्यक्ति दिखने में बिल्कुल सामान्य दिखाई देता है लेकिन वह मानसिक रूप से कहीं ना कहीं फंसा हुआ होता है | हमारी काउंसलिंग की प्रक्रिया में हम यह निश्चित करते हैं कि यह छोटी दिखने वाली समस्या कहीं वृहद एवं गंभीर व्यवहार की समस्या का रूप न ले ले |
स्ट्रेस मैनेजमेंट हेतु साइकोथेरेपी के लाभ
साइकोथेरेपी में क्लाइंट सुरक्षित एवं और अनिर्णय करने वाले सहज माहौल में होता है जिससे वह स्वयं की व्यक्तिगत समस्या को खुलकर बता पाता है
इमोशनल विषय (भावुक विषय) वस्तुत: जीवन में अनछुए से ही रह जाते हैं तथा वे तनाव की गहरी खाईयां बना देते हैं
क्लाइंट्स स्वत: निर्णय लेने की स्थिति में आपाता है
क्लाइंट व्यवहार करने सोचने व जीने के नए तरीकों को सीख पाता है जिससे उसका जीवन पुनः संतुष्टि से भर जाता है
प्रोग्राम विवरण
हमारी काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट साइकोलॉजिकल काउंसलिंग प्रदान करती हैं तथा उन्होंने फॉर्मल रूप से इस विज्ञान की डिग्री ले रखी है
काउंसलिंग एक चरणबद्ध इंटरवेंशन है जहां पर समस्या के कम समय (short-term) में उपचार को देखा जाएगा .
विषय जो कि देखे जाएंगे वे हैं सामाजिक भावुक व्यवहारिक शिक्षा संबंधी परिस्थितिजन्य एवं सभी प्रकार के व्यक्तिगत मामले | और भी अन्य प्रकार के मामले हम देखेंगे जैसे कि घबराहट काम व घर के बीच असंतुलन अनिर्णय की आदत भावुक तनाव अकेलापन रिश्तो में समस्या शादी में एडजेस्टमेंट्स सदैव रहने वाली स्थिति या वातावरण |
हमारी काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट क्रमशः क्लाइंट्स को समय संबल अटेंशन एवं वार्तालाप के दौरान दक्षता प्रदान करेंगी एवं इस प्रक्रिया में हुआ रिलेशनशिप डेवलपमेंट पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाएगा |
काउंसलिंग सेक्शंस वॉइस कॉल पर किए जाएंगे एवं यदि आवश्यकता हुई तो वीडियो कॉल पर भी किए जाएंगे | 1 सप्ताह में एक सेशन किया जाएगा | सभी सेशंस के दो चरण होंगे | प्रथम चरण में जानने समझने की प्रक्रिया होगी जिसके 2 सेशन होंगे | द्वितीय चरण में उपाय का प्लान होगा जिसके भी 2 सेशन होंगे | इस प्रकार क्लाइंट के लिए कुल 4 सेशंस होंगे| एक मेंटेनेंस डॉक्यूमेंट भी उपलब्ध करवाया जाएगा जो कि क्लाइंट को जीवन में आगे की यात्रा में कैसे चिंता मुक्त रहें व मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ रहें इस हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेगा |
प्रोग्राम कॉस्ट
1800/- एक काउन्सलिंग सेशन
न्यूनतम 2 सेशंस की आवश्यकता / 2 सेशंस के 3600/-
अधिकतम 4 सेशंस या फिर आवयश्कता अनुसार