ऑनलाइन योग की क्लास-Online Yog kee Class

हमारी यौगिक स्वास्थ्य की क्लास प्रतिदिन होने वाली यौगिक वैलनेस की ऑनलाइन क्लास है | इस क्लास का केंद्र बिंदु आपके स्वास्थ्य का समग्र रूप से ध्यान रखना है | इस यौगिक क्लास में योगासनों को सटीक एवं समुचित तकनीक द्वारा करवाया जाता है जिससे आपका शरीर समग्र स्वास्थ्य की प्राप्ति कर सके |

 

हमारी यौगिक वैलनेस क्लास के मुख्य बिंदु
  • हमारी योग की क्लास में मानवीय शरीर को एक समग्र दृष्टिकोण (हॉलिस्टिक अप्रोच) द्वारा देखा जाता है इससे शरीर मस्तिष्क एवं प्राणशक्ति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है
  • योगावास की यौगिक वैलनेस क्लास नैसर्गिक रूप से स्वास्थ्य का संवर्धन करती है
  • योग विज्ञान के आधार पर आपकी वैलनेस हेतु कार्य किया जाएगा क्लास के दौरान हमारे मुख्य स्थम्भ रहेंगे -योग एवं आसनों को दैनिक दिनचर्या में प्रविष्ट करना |

 

हमारी यौगिक वैलनेस क्लास के लाभ

आपको एक निश्चित समय पर क्लास में प्रवेश के लिए लॉग इन करना होगा 

योगावास  के योगगुरु  आपकी ऑनलाइन योगा क्लास को लाइव रूप से लेते हैं  

संपूर्ण क्लास के दौरान  आपको समुचित मार्गदर्शन दिया जाएगा 

कृपया नोट करें कि ये ऑनलाइन क्लासेस है एवं कोई भी व्यक्ति विश्व में कहीं से भी इनमें सम्मिलित हो सकता है

 

क्लास टाईमटेबल एंड कॉस्ट

1 हफ्ते में 3 दिन

1 महीने में 12 क्लासेज

4800/- प्रति माह

7:15am-8:00am भारतीय समय अनुसार 

प्रत्येक सोमवार ,बुधवार, शुक्रवार 

 

क्लासेस में एनरोल करने के लिए क्लिक  करें  ऑनलाइन योग की क्लास

डिस्क्लेमर