ग्रुप योगिक प्रोग्राम्स-Group Yogic Programs
हमारे ग्रुप योगिक प्रोग्राम्स का उद्देश्य समूह विशेष का योग के माध्यम से स्वास्थ्य संवर्धन करना है | हम बड़े समूह के लिए निश्चित सप्ताह या महीनो के लिए योगिक प्रोग्राम्स करवाते हैं |
हमारे वर्तमान ग्रुप योगिक प्रोग्राम्स की लिस्ट निम्नलिखित है
प्रोग्राम्स की अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें हम इन प्रोग्राम्स को विशेष रूप से समूह की आवश्यकता तथा संख्या के आधार पर कस्टमाइज भी करते हैं |
योगावास के हमारे वैलनेस प्रोग्राम्स के अंतर्गत हम स्कूलों में ,दिव्यांग व्यक्तियों के लिए,व्यक्ति जो ट्रॉमा में है, ग्रुप वैलनेस प्रोग्राम्स का आयोजन करते हैं | उपरोक्त वर्णित तीनों समूह विशेष प्रकार के होते हैं तथा उनकी आवश्यकताएं भी विशेष प्रकार की होती है | इन समूहो के लिए हमारे योगिक प्रोग्राम्स का उद्देश्य होता है कि व्यक्ति विशेष के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में संवर्धन हो सके | इस हेतु हम प्राचीन योगिक टेक्निक्स का सरलीकरण कर प्रयोग करते हैं |
स्कूलों में कराए जाने वाले हमारे योगिक हेल्थ केयर प्रोग्राम्स का उद्देश्य बच्चों में योग के प्रति जागरूकता लाना है | स्कूल के बच्चों में यदि सही समय पर योग का बीज बो दिया जाए तो शानदार व्यक्तित्व के रूप में सही समय आने पर एक हरित वृक्ष अवश्य बनेगा | एक समाज के रूप में हमारा दायित्व है कि हम बच्चों को सही समय पर योग से परिचित करवा दें जिससे बच्चे योग को अपने जीवन शैली का अभिन्न अंग बना पाए |
दिव्यांग व्यक्तियों के लिए हमारे योगिक प्रोग्राम्स का उद्देश्य होता है कि हम हठयोग के आसन एवं टेक्निक्स का दिव्यांग व्यक्ति विशेष की निजी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कस्टमाइजेशन कर पाए, जिससे दिव्यांग व्यक्ति विशेष अथवा समूह को शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही स्तर पर लाभ की प्राप्ति हो सके | योग की विधा ज्ञान योग के माध्यम से हम योगिक टेक्निक्स एवं प्रिंसिपल्स को उन व्यक्तियों के स्वास्थ्य के संवर्धन में इस्तेमाल करते हैं जो की ट्रॉमा में है | हम साइकोथेरेपी के माध्यम से भी व्यक्ति जो की ट्रॉमा में है उसे वहां से उभारने का प्रयास करते हैं जिससे वह भी आनंददायी जीवन की ओर बढ़ सके |
मूलत इन सभी योगिक थेरेपी प्रोग्राम्स के माध्यम से हम तीन मुख्य आयामो के माध्यम से विशेषज्ञों की सेवाएं देते हैं : योग आसन, योगिक फूड प्लान एवं ज्ञान योग एवं साइकोथेरेपी के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य का संवर्धन | योगावास में हमारा प्रयास होता है कि उपरोक्त वर्णित सभी ग्रुप/ समूह शारीरिक,मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य की ऊंचाइयां छू सके |