कॉर्पोरेट योगा  Corporate Yoga

 

कॉर्पोरेट योग कॉरपोरेट जगत में कार्य करने वाले व्यक्तियों के लिए है | आइए समझते हैं कि कॉर्पोरेट योग का विचार किस प्रकार अस्तित्व में आया ?

कॉर्पोरेट जगत अर्थात बड़ी कंपनियां या समूह जहां पर कि कार्य करने वाले व्यक्तियों की संख्या अधिक होती है | यह कर्मचारी ऑफिस सैटअप्स में एक बड़े समूह के रूप में कार्य करते हैं या फिर ऑनलाइन भी एक बड़ी टीम के रूप में कार्य करते हैं | यहां पर प्रत्येक कर्मचारी संगठन विशेष के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए एक कड़ी के रूप में कार्य करता है | प्रत्येक कर्मचारी दिन-रात संगठन के उद्देश्यों की प्राप्ति में लगा रहता है | इन कर्मचारियों की कार्य उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में हमारे कारपोरेट योग के योगिक कार्यक्रम विश्वसनीय भूमिका निभाते हैं |

 

कॉर्पोरेट योग के प्रति हमारे कार्य प्रणाली

 

  • ऑफिस में आसानी से किए जाने वाले स्ट्रेचेज, जिन्हें कभी-कभी स्वयं की डेस्क पर भी कर सके,शरीर के सभी अंगों को ध्यान में रखते हुए अधिक देर बैठने से कर्मचारियों के शारीरिक एवं मानसिक प्रभावों को ध्यान में रखते हुए |
  • थकान को दूर करने के लिए तुरंत प्रभाव वाली योगिक टेक्निक्स जिससे कर्मचारियों में नवीन एनर्जी का संचार हो, कर्मचारियों की क्षमता को ध्यान में रखते हुए मेडिटेशन टेक्निक्स का सरलीकरण |
  • कर्मचारियों की एकाग्रता को बढ़ाने के लिए योगिक टेक्निक्स,अधिक कर्मचारियों के एक साथ एक जगह पर इकट्ठा हो कार्य करने से भिन्न-भिन्न प्रकार की ऊर्जा का संचार पतिपल होता रहता है | इससे कर्मचारियों का मूड एवं मानसिक स्तर प्रभावित होता है अतः प्राचीन योगिक टेक्निक्स जोकि आसनों से आगे की बात है जिसके द्वारा सकारात्मक ऊर्जा का सभी कर्मचारियों में पुनर्संचरण हो सके |
  • तनाव से मुक्ति की योगिक टेक्निक्स
  • प्राचीन योग विज्ञान की तकनीक पर आधारित ज्ञान योग की कार्यशालाएं जिससे कर्मचारियों में प्रसन्नता एवं मुदिता का भाव सदैव बना रहे |
  • योगिक भोजन एवं न्यूट्रिशन की कार्यशाला जिससे कर्मचारी समझ सके कि सात्विक ऊर्जा के संरक्षण में योगिक भोजन का कितना महत्वपूर्ण योगदान होता है ? सात्विक ऊर्जा कर्मचारियों की कार्य क्षमता को बढ़ाने में सदैव सहयोगी होती है |
  • कॉर्पोरेट योग कार्यशाला का हमारा उद्देश्य है कि कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ सके तथा उनका शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य उन्नत स्तर का बना रहे | साथ ही साथ कार्य करते समय उनमें मुदिता एवं प्रसन्न चित्ता सदैव बनी रहे |

हमारे कारपोरेट योग के कार्यक्रमों को करने के लिए यहां पर इनरोल करें कॉर्पोरेट योग

हमारे अन्य योग कार्यक्रमों की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें योगावास वैलनेस प्रोग्राम्स

सराहना पत्र जो हमें प्राप्त हुए

सराहना पत्र जो हमें प्राप्त हुए