कैंसर में योग थेरेपी-Cancer mein Yog therapy

कैंसर केयर  के लिए हमारा योगिक थेरेपी का प्रोग्राम कैंसर  की समस्या का रूट कॉज़ से निदान करने हेतु योग विज्ञान पर आधारित है | इस प्रोग्राम में सम्मिलित हैं :

  1. कैंसर  के लिए योग का प्लान
  2. कैंसर  के लिए योग न्यूट्रिशन का प्लान
  3. कैंसर  के लिए मानसिक स्वास्थ्य का प्लान
  4. कैंसर  के लिए ध्यान मेडिटेशन का प्लान

आइए विस्तार से समझते हैं कि हमारे इस प्लान को करने से आपको क्या लाभ हो सकते हैं ? इसके अतिरिक्त हम आपको हमारे दृष्टिकोण से भी अवगत कराते हैं |

योगिक डाइट एंड कैंसर केयर

संतुलित आहार हमें स्वस्थ रखने में मुख्य भूमिका निभाता है। जब हम रोग मुक्त होते हैं तो हमारे लिए अपने खानपान में बदलाव करना आसान होता है। मुख्य चुनौती तब आती है जब कोई बीमार होता है और उसे जरूरी देखभाल की आवश्यकता होती है। ऐसी ही एक स्थिति होती है जिसमें   भोजन संबंधी सलाह महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है | वह है ‘ डायट इन कैंसर ‘ |

कैंसिल से ग्रसित व्यक्ति को किन किन भोजन से संबंधित चुनौतियां का सामना करना पड़ता है ?

सबसे बड़ी चुनौती होती है कैंसर से जुड़े ऐसे लक्षण जो कि मरीज के खानपान में बाधा उत्पन्न करते हैं | कैंसर के इलाज के दौरान जुड़ी सामान्य डाइट संबंधी समस्याएं:

भूख न लगना

स्वाद और गंध की अनुभूति में परिवर्तन

मुंह के छाले

कब्ज/दस्त

शुष्क मुंह

लैक्टोज असहिष्णुता

गला खराब रहना 

खाना निगलने में परेशानी होना

जी मिचलाना

वजन बढ़ना / वजन कम होना

इन चुनौतियों का सामना करते हुए डाइट को उपयोगी बनाना बहुत कठिन है और यहां एक विशेषज्ञ न्यूट्रीशनिस्ट की भूमिका आती है जो डायट संबंधी परेशानियों को कम करने में परामर्श, उपचार और मदद कर सकती है |और भोजन की पोषण क्षमता में सुधार करने के तरीके सुझा सकती है।

 न्यूट्रीशनिस्ट की सलाह कैंसर केयर में कैसे मदद करती है

सही डाइट उस बीमारी को रोकने में मदद करती है जिसका संभवतः कोई विशिष्ट कारण नहीं होता है।

डाइट नियोप्लाज्म के प्रसार को रोककर रोग की प्रगति को कम करने में मदद करता है

कैंसर में संतुलित डाइट कैंसर के उपचार में सहायता करती है, रोगी को कीमोथेरेपी के लिए तैयार  करती है और कीमोथेरेपी के दुष्प्रभावों से बचाती है।

डाइट रोगी को शीघ्र स्वस्थ होने में सहायता करती है।

जब कोई व्यक्ति कैंसर से पीड़ित होता है तो उसे कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली पर काम करने के लिए कैलोरी से भरपूर भोजन, उच्च प्रोटीन आहार और बहुत सारे विटामिन और खनिजों की आवश्यकता होती है।

योग एवं कैंसर की रोकथाम

योग कैंसर के निदान में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है | योग की तकनीक कैंसर से ग्रसित व्यक्तियों को शरीर मस्तिष्क एवं आध्यात्मिक स्तर पर सकारात्मक रूप से प्रभावित करती हैं | योग का अभ्यास किस प्रकार कैंसर से ग्रसित व्यक्तियों के लिए सहयोगी सिद्ध हो सकता है ?

योग आसन एवं मुद्राएं सेल्यूलर लेवल पर कार्य करते हैं |अतः कैंसर सेल्स को समाप्त करने में सहयोगी हो सकते हैं

प्राणायाम के माध्यम से सेल्स को ऑक्सीजन की अधिकतम मात्रा मिलती है जिससे सेल्स की रिपेयरिंग में मदद मिलती है

योग के द्वारा माइक्रो मस्कुलर  स्तर पर संपूर्ण शरीर में ऊर्जा का प्रवाह होता है जोकि सेल डिविजन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है

मेडिटेशन शरीर में नवीन ऊर्जा का संचार करता है तथा यह ऊर्जा प्रकृति के रिदम के साथ तारतम्यता स्थापित करती है जिससे निरोगी होने की प्रक्रिया तीव्र होती है

कैंसर पेशेंट को पॉजिटिव एफर्मेशन कराया जा सकता है यह पॉजिटिव एफर्मेशन योग की धारणा की तकनीक ही है| इससे पेशेंट को भावनात्मक स्तर पर दृढ़ता मिलती है साथ ही साथ पेशेंट को सकारात्मक आशा साहस एवं संकल्प की शक्ति मिलती है जिससे कैंसर मुक्त होने की प्रक्रिया भावनात्मक स्तर पर तीव्र हो जाती है तथा इसका प्रभाव शरीर पर दिखाई देने लगता है|

योग की मेडिटेशन पॉजिटिव एफर्मेशन एवं विभिन्न योगिक मुद्राओं के द्वारा सबकॉन्शियस माइंड में सकारात्मक भावनाएं चली जाती है जैसा कि विदित है कि सबकॉन्शियस माइंड ही हीलिंग का आधार है

योग की विधा सूक्ष्म व्यायाम मसल्स को हल्की,केंद्रित एवं संरचनात्मक मूवमेंट प्रदान करती है जिससे मसल्स को आवश्यक ऊर्जा मिलती है परिणामत: कैंसर से हीलिंग में मदद होती है

मानसिक स्वस्थ्य एंड कैंसर केयर

कैंसर एक सामान्य जीवन को भ्रम एवं विकार की जिंदगी में बदल सकता है | एक कैंसर पेशेंट का जीवन अवसाद से ग्रसित हो सकता है |योगावास में हम कैंसर के पेशेंट को नीचे दिए गए तीन चरणों में साइकोथेरेपी प्रदान करते हैं :

कैंसर के कारण शरीर में आए नए शारीरिक बदलावों को स्वीकार करने के लिए मानसिक दृढ़ता प्रदान करते हैं 

हम कैंसर के पेशेंट को ट्रीटमेंट के दौरान होने वाले अवसाद,एंजायटी एवं तनावों से मुक्त करने की आसान एवं आसानी से की जा सकने वाली उपयुक्त मनोवैज्ञानिक तकनीके सीखते हैं

कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरेपी के द्वारा हम कैंसर पेशेंट को गहरा शारीरिक एवं मानसिक सामंजस्य बनाने के लिए प्रेरित करते हैं | हम कैंसर पेशेंट्स में दृढ़ता के साथ सामना करने की क्षमता, संपर्क बनाने की क्षमता एवं संप्रेषण करने की क्षमता को मानसिक स्तर पर स्थापित करते हैं | परिणाम यह होता है कि कैंसर पेशेंट्स जीवन के आंतरिक उद्देश्य को समझ पाते हैं तथा फलस्वरुप  जीवन को समग्रता एवं आनंद के साथ जी पाते हैं |

यौगिक प्रोग्राम फॉर कैंसर केयर  के लाभ

भोजन का हम सामग्र फूड प्लान आपकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाते हैं,जो कि योग विज्ञान पर आधारित होता है एवं कैंसर  के निदान में सहायक होता है |

प्रशिक्षित एवं अनुभवी काउंसलर साइकोलॉजिस्ट के द्वारा आपके मानसिक स्वास्थ्य हेतु परामर्श दिया जाता है जिससे आप अपनी इमोशनल हेल्थ एवं विचारों के पेटर्न्स को स्वस्थ बनाएं रख पाते हैं

हम परिष्कृत योगासन का प्लान आपके लिए बनाते हैं जो की लाइव ऑनलाइन योग की क्लास के माध्यम से कराया जाता है

हम आवश्यक एवं उपयुक्त योगिक लाइफस्टाइल की जानकारी देते हैं जिससे न सिर्फ कैंसर केयर  में मदद मिलती है बल्कि समग्र स्वास्थ्य की प्राप्ति भी होती है |

लगन से हमारे योगिक प्रोग्राम को करने से न सिर्फ स्वस्थ शरीर की प्राप्ति होती है बल्कि कैंसर केयर   में  किसी भी प्रकार का रिस्क सम्मिलित नहीं होता

जैसा कि विदित है हमारा योगिक प्रोग्राम नैसर्गिक रूप से सभी बीमारियों से डील करता है | अतः किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट की आशंका समाप्त हो जाती है

हमारे प्रोग्राम के द्वारा आपका शरीर नैसर्गिक रूप से समग्रता के साथ रोग निवारण की ओर बढ़ता है | अतः जड़ से समस्या के निवारण में मदद मिलती है |

 

प्रोग्राम की जानकारी

हमारे प्रोग्राम की रचना  कैंसर केयर  की दिशा में एक सुस्पष्ट मार्गदर्शन है

प्रोग्राम आरंभ करने के पूर्व हम कुछ रक्त की जांच (ब्लड टेस्ट )करवाते हैं जिससे आपके समग्र स्वास्थ्य का एक चित्र मिलता है

व्यक्ति विशेष की खान-पान की आदतों एवं पेटर्न्स को ध्यान में रखते हुए हम संतुलित योगिक फूड प्लांस देते हैं .

आपकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए हम योगासनों का परिष्कृत प्रोग्राम बनाते हैं | साथ ही साथ यह भी ध्यान रखते हैं कि आप इन आसनों को बड़ी आसानी से कर पाए

हम इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं कि आसन एवं उनको करने की टेक्निक आपके लिए बिलकुल पेन फ्री हो | उनको करने में आपको कोई असहजता ना हो | विद्यार्थी को अती की ओर नहीं धकेलते बल्कि आपके लिए सहज एवं आनंदमयी रूप से आसनों को करने का का वातावरण तैयार करते हैं |

हम योगासनों एवं एक्सरसाइज की ऐसी श्रृंखला तैयार करते हैं जो आप आसानी से कर पाए

हम आपको समुचित विश्राम का पैटर्न भी सिखाते हैं

 

हमारे प्रोग्राम्स में क्या सम्मिलित है

आपकी आवश्यकता अनुसार योगासनों को परिष्कृत करना जिससे स्लिप डिस्क के निदान मे सहायता हो

आवश्यक जीवन शैली संबंधी बदलाव

योगिक भोजन संबंधी सलाह

सूर्य नमस्कार,तकनीक सहित

ध्यान मेडिटेशन

प्राणायाम

हमारे प्रोग्राम की कार्यप्रणाली

हम एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करते हैं जिसमें योगा थैरेपिस्ट,न्यूट्रीशनिस्ट एवं मेंटल हेल्थ काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट सम्मिलित होते हैं

3 महीने के अंतर्गत आपको आपकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 3 फूड प्लांस दिए जाते हैं, प्रत्येक फूड प्लांस स्वास्थ्य के संवर्धन की प्रक्रिया को बढ़ावा देता है जिससे कैंसर केयर की  लक्ष्य प्राप्ति होती है | इन प्लांट्स में भोजन के भिन्न-भिन्न प्रकार एवं आसानी से आत्मसात की जाने वाली जीवन शैली के बदलाव सम्मिलित होते हैं

मानसिक स्वास्थ्य हेतु काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट आपके साथ में फोन कॉल्स को शेड्यूल करती हैं, आपके तनावों को दूर करने एवं सात्विक विचारों के प्रवाह हेतु एक सहयोग ढांचा तैयार करती हैं | प्रतिमाह दो बार आपको कॉल किए जाते हैं| आपकी मेंटल हेल्थ साइकोलॉजिस्ट द्वारा 3 महीने की अवधि के दौरान कुल 6 कॉल्स किए जाते हैं |

हमारी न्यूट्रीशनिस्ट वॉइस या वीडियो कॉल के माध्यम से आपकी वर्तमान भोजन शैली के पैटर्न को एवं जीवन शैली के पैटर्न को समझती हैं | जिससे वे विशेष तौर पर आपकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रभावी फूड प्लान बना सके | इससे आपके स्वास्थ्य संबंधी लक्ष्य की प्राप्ति होती है |

आपसे हुए संवाद एवं बातचीत के आधार पर हमारी न्यूट्रीशनिस्ट विशेष तौर से आपके लिए परिष्कृत किया गया फूड प्लान बनती है,जो कि आपकी विशेष आवश्यकताओं एवं स्वास्थ्य संबंधी लक्ष्य की प्राप्ति मे सहायक होता है |

आपकी न्यूट्रीशनिस्ट के द्वारा प्रतिमाह आपको दो कॉल किए जाएंगे कुल 3 महीने की अवधि में 6 कॉल किए जाएंगे

हमारे योगा थैरेपिस्ट प्रति सप्ताह आपकी 3 ऑनलाइन क्लासेस लेंगे

कुल 36 लाइव ऑनलाइन क्लासेस 3 महीने की अवधि के दौरान ली जाएगी

योगा सेशन के दौरान आपके योगा थैरेपिस्ट विशेष रूप से आपके लिए परिष्कृत योगासनों का अभ्यास करवाएंगे जिससे स्लिप डिस्क के निदान  की प्राप्ति हो सके |आसनों के माध्यम से आपको अधिक से अधिक प्रभावशाली लाभ की प्राप्ति हो सके इस हेतु हमारे योगा थैरेपिस्ट पोस्चरस एवं आसनों की सही तकनीक पर विशेष तौर से बल देते हैं |

कुल मिलाकर हमारे योगा थैरेपिस्ट,न्यूट्रीशनिस्ट एवं मेंटल हेल्थ साइकोलॉजिस्ट आपकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आपसी सामंजस्य के माध्यम से इस ग्रुप मे कार्य करते हैं जिससे आपके हेल्थ गोल की प्राप्ति हो सके

जैसे ही कार्यक्रम की अवधि अपने समापन की ओर पहुंचती है सामान्य निर्देशों की एक सूची आपको प्रदान की जाती है जिसमें आपके योगा थैरेपिस्ट,न्यूट्रीशनिस्ट एवं मेंटल हेल्थ साइकोलॉजिस्ट आपका मार्गदर्शन करते हैं कि किस प्रकार आप स्वतंत्र रूप से स्वयं के समग्र स्वास्थ्य की यात्रा को आगे बढ़ा सके |

किसी भी प्रकार के संशय एवं प्रश्न का व्हाट्सएप ग्रुप पर आपके योगा थैरेपिस्ट, न्यूट्रीशनिस्ट एवं मेंटल हेल्थ साइकोलॉजिस्ट द्वारा उत्तर दिया जाता है

 

 प्रोग्राम कॉस्ट
  • 50000 ₹ 3 महीने के लिए

 

डिसक्लेमर