योगावास में योग से स्वास्थ्य – Yog se Swasthya

नीचे दिए गए हमारे योग के प्रोग्राम्स एक व्यवस्थित रूप से आपको होलिस्टिक हेल्थ प्राप्त करने में सहायता प्रदान करते हैं | नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके आप हमारे योगा वैलनेस प्रोग्रामस के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

हमारे योगा प्रोग्राम्स प्राचीन भारतीय योग गुरुओ द्वारा प्रतिपादित योग विज्ञान पर आधारित हैं |  हमारे यौगिक प्रोग्राम्स एवं योग क्लासेज के मुख्य बिंदु :

  1. हमारे यौगिक प्रोग्राम्स से आप स्वयं के मस्तिष्क एवं इंद्रियों पर अपना नियंत्रण सीख पाएंगे
  2. हमारे योगिक प्रोग्राम्स का केंद्र शरीर, मस्तिष्क एवं सांसों का ऐसा समायोजन है जिससे जीवन के सभी स्तरों पर खुशहाली आए
  3. मस्तिष्क एवं चेतना को केंद्रीय दृष्टिकोण के रूप में रखा गया है
  4. मस्तिष्क की चिर आनंद की अवस्था पर ध्यान दिया गया है क्योंकि आनंदित मस्तिष्क द्वारा स्वत: ही संपूर्ण शरीर में आनंद का भाव प्रवाहित होता रहता है
  5. हमारे यौगिक प्रोग्राम्स से आपको शारीरिक सुदृढ़ता एवं लचीलापन दोनों मिलेंगे
  6. यह कार्यक्रम शरीर के सभी स्तरों पर कार्य करता है
  7. हमारे यौगिक प्रोग्राम से आपको शरीर,मस्तिष्क,एवं इच्छाशक्ति तीनों स्तरों पर लाभ प्राप्त होगा
  8. हमारे यौगिक प्रोग्राम्स शरीर को सहज बनाए रखते हैं अतः कोई शारीरिक दर्द या पीड़ा नैसर्गिक रूप से दूर करने में सहायक हैं
  9. हमारे यौगिक प्रोग्राम आपको संतुलित एवं गहरी सांसे लेने के प्रशिक्षण में सहायक हैं
  10. हमारे यौगिक प्रोग्राम से आपके मस्तिष्क की एकाग्रता बढ़ेगी
  11. हमारे यौगिक प्रोग्राम सभी के लिए हैं ऐसा नहीं है कि हमारे यौगिक प्रोग्राम केवल उन्हीं के लिए हैं जो शारीरिक रूप से अधिक लचीले हैं
  12. हमारे यौगिक प्रोग्राम किसी भी धार्मिक गतिविधि का हिस्सा नहीं है
  13. हमारे यौगिक प्रोग्राम से तात्पर्य आप से कठिन शारीरिक हाव-भाव बनवाना नहीं है
  14. हमारे यौगिक प्रोग्राम होलिस्टिक (समग्र )गतिविधि हैं जो कि किसी किताब या जिम से नहीं सीखे जा सकते
  15. योगावास के प्रोग्राम प्राचीन ऋषियों एवं योग गुरुओं द्वारा दी गई योगिक विधाओं पर आधारित हैं |
  16. हमारे योगिक प्रोग्राम्स अवचेतन मन पर कार्य करते हैं |अतः व्यक्तित्व निर्माण में सहायक हैं |
  17. योगावास में हमारा प्रयास होता है कि आप योग को जीवन शैली के रूप में अपनाने हेतु प्रेरित हो सके |
  18. हमारे योगावास के योगिक वैलनेस प्रोग्राम्स का उद्देश्य है कि आप अपने समग्र स्वास्थ्य की प्राप्ति कर पाए | इस हेतु हम विभिन्न योगिक विधाओं का प्रयोग करते हैं |
  19. योगावास के प्रोग्राम्स आपकी स्वयं की चेतना को विस्तार देते हैं आप स्वयं चुन पाते हैं कि कौन सी योगिक विधि आपके लिए कार्य कर रही है | यद्यपि हम प्राचीन योग विधाओं का वर्तमान परिपेक्ष एवं समय को ध्यान में रखते हुए सैरलीकरण करते हैं |
  20. योगावास में हमारा उद्देश्य यह भी है कि आप योग के ज्ञान को आत्मसात कर पाएं, जिससे आपको न सिर्फ समग्र शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की प्राप्ति होगी बल्कि आप स्वयं की अनंत की क्षमताओं को न सिर्फ पहचान पाएंगे बल्कि उनका विकास भी कर पाएंगे |