योगावास टीम-Yogavaas Team
योगावास सर्टिफाइड, प्रोफेशनल्स एवं अनुभवी व्यक्तियों की एक टीम है, जिनका उद्देश्य उनके क्लाइंट्स की समग्र स्वास्थ्य की प्राप्ति है | हमारी टीम में योग थेरेपी एक्सपट्र्स, सीनियर न्यूट्रीशनिस्ट, काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट, होम्योपैथी एक्सपर्ट, टेक्निकल टीम एक्सपर्ट क्लाइंट सर्विसेज टीम एक्सपर्ट एवं ऑपरेशनल टीम एक्सपर्ट सम्मिलित है, जिनके द्वारा हमारे योगिक प्रोग्राम्स सुचारु रूप से संपादित हो पाते हैं |
हमारी टीम के सदस्यों की प्रोफाइल निम्नलिखित है जो कि सीधे रूप से हमारे क्लाइंट से संवाद स्थापित रखते हैं :
हमारी टीम के सभी सदस्यों का अनुभव है कि मानवीय शरीर में आंतरिक तौर पर रोग को नैसर्गिक रूप से समाप्त कर देने की क्षमता उपलब्ध होती है | इसलिए हमारी समग्र कार्य प्रणाली नैसर्गिक रूप से हीलिंग की पद्धति में विश्वास रखती है | अतः परिणाम स्वरुप समग्र स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है | हमारी कार्य प्रणाली में ही उपरोक्त वर्णित संकल्प की प्रतीति भी मिलती है
योगावास टीम के सदस्य अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं साथ ही साथ उन्हें कई वर्षों का कार्य का अनुभव भी है | हमारी टीम के सभी सदस्यों ने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थानों से प्रोफेशनल सर्टिफिकेट लिया हुआ है | योगावास टीम के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान की हुई है अतः अनुभव के हिसाब से वे समृद्धि एवं संपन्न हैं | हमारी टीम के सभी सदस्य स्वयं के कार्य में निपुण एवं दक्ष हैं |
हेल्थ इंडस्ट्री मार्केट में आए हुए अप्राकृतिक एवं फैड हीलिंग के तरीकों से योगावास की टीम नितांत दूरी रखती है | एक टीम के रूप में हम विश्वास करते हैं कि विभिन्न रोगों के निदान में योगिक पद्धतियां एक सहायक की भूमिका निभाती हैं | हमारी टीम के रोग निदान के तरीके आपको प्रकृति से एकत्व की स्थापना बनाए रखने हेतु सदैव प्रेरित करेंगे, जिससे की जड़ से आप रोगों को दूर करने में सफल हो सके | रोग निदान की यात्रा में एक क्लाइंट के रूप में आपके द्वारा किए जाने वाले प्रयासों के प्रति हम सदैव संवेदनशील रहते हैं | हम समझते हैं कि आप इसमें अपना समय, ऊर्जा,धन एवं अन्य सोर्स भी प्रदान कर रहे हैं | आपके इस भाव का हम सम्मान करते हैं | हम इस बात का सदैव ख्याल रखते हैं कि आपकी समग्र स्वास्थ्य की प्राप्ति में हमारी टीम की ओर से भी संपूर्ण रूप से संकल्पित प्रयास किए जाएं |
हमारी टीम के कुछ मुख्य सदस्यों के लिंक अग्रेषित हैं