हमारी कार्य प्रणाली

मैडिटेशन से मानसिक स्वास्थ्य-Meditation se maansik swasthya| हमारी कार्यप्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा मैडिटेशन से मानसिक स्वास्थ्य है | हमारी कार्यप्रणाली को संक्षेप में निम्नलिखित पॉइंट्स से समझ सकते हैं |

आप हमारी वेलनेस प्रोग्राम्स कि सूची में से चयन करें

प्रोग्राम लिंक पर स्वयं को रजिस्टर करें

आपके स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं का हम अवलोकन करेंगे

आपके लिए आपके अनुरूप एक हेल्थ प्लान बनाया जाएगा

इस हेल्थ प्लान कि पूरी अवधि के दौरान हमारे विशेषज्ञों की टीम आपका मार्गदर्शन करेगी

प्रोग्राम के खत्म होने पर आपको एक मैन्टेनन्स प्लान आपको दिया जाएगा जिससे आप स्वयं स्वतंत्र रूप से अपने स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान रख पाएँ और स्वस्थ रह पाएँ।

यहां पर हमारे कार्य करने के मॉडल को समझते हैं | यहां हमारे वर्क मॉडल को आपसे साझा  करने का उद्देश्य यह है कि हमारी कार्यप्रणाली की पारदर्शिता को आप समझ पाएं | यहां हम उन सभी का स्वागत करते हैं जो की मानते हैं कि हमारे शरीर में ही सभी रोगों से निदान पाने की सर्वोच्च क्षमता होती है | योगावास के हमारे वैलनेस प्रोग्राम्स ऑनलाइन उपलब्ध है जिन्हें आप बड़ी आसानी से विश्व में कहीं से भी कर सकते हैं |

योगावास में हमारे विभिन्न योगावास वैलनेस प्रोग्राम्स हैं | हम आपकी शारीरिक एवं मानसिक दोनों आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हमारे योगिक प्रोग्राम्स बनाते हैं | हमारे विशेषज्ञ जैसे की योगा थैरेपिस्ट,सीनियर न्यूट्रीशनिस्ट एवं साइकोथैरेपिस्ट इन योगिक प्रोग्राम्स को आपकी आवश्यकता के अनुसार कस्टमाइज्ड करते हैं |

आपके समग्र स्वास्थ्य की प्राप्ति के लिए उपरोक्त वर्णित हमारे तीनों विशेषज्ञ आपस में समन्वय रखते हुए आपके प्रोग्राम्स पर कार्य करते हैं | योगा थैरेपिस्ट आपकी आवश्यकता के अनुसार विभिन्न योग आसनों एवं क्रियाओ का विन्यास तैयार करते हैं | वहीं सीनियर न्यूट्रीशनिस्ट आपकी भोजन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए न्यूट्रिशस फूड प्लान तैयार करती हैं | साथ ही साथ साइकोथैरेपिस्ट आपके मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए साइकोथेरेपी के सेशंस तैयार करती हैं | उपरोक्त वर्णित सभी विषयों में कस्टमाइजेशन एवं समन्वय सम्मिलित होता है, तब जाकर आपका योगिक प्रोग्राम तैयार होता है | हमारे वैलनेस प्रोग्राम का केंद्र बिंदु यह होता है कि रोग विशेष की जड़ को समझा जाए एवं उसे जड़ से किस तरीके से हटाया जा सकता है उस पर कार्य किया जाए | हमारे योगिक प्रोग्राम के केंद्र बिंदु योगासन विन्यास, मानसिक स्वास्थ्य हेतु साइकोलॉजिकल काउंसलिंग एवं योगिक न्यूट्रिशन तीनों ही रहते हैं |

प्रोग्राम के दौरान पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर विशेषज्ञ द्वारा दिया जाता है | हमारे वैलनेस प्रोग्राम्स का आधार यह है कि हम आपका हाथ वहां से थामते हैं जहां पर कि आप खड़े हुए हैं, जिससे आपकी समग्र स्वास्थ्य प्राप्ति की यात्रा सुगम रूप से पूर्ण हो सके | हमारे सभी प्रोग्राम्स के अंत में हम आपको एक मेंटेनेंस प्लान देंगे जिससे कि आप समग्र रूप से अपने स्वास्थ्य की यात्रा को जारी रख पाएं |