ऋषि ने हठयोगी के द्वारा आसनों को साधा है | ऋषि अपने योगासनों के अभ्यास में सहज रूप से निरंतरता बनाए रखता है तथा अपने विद्यार्थियों को योग आसनों एवं क्रियाओ की सही तकनीक को सीखने पर सदैव बल देता है | वह प्रत्येक योगासन से होने वाले लाभों के बारे में आपको बताता रहता है जिससे ऋषि के योग सेशंस के प्रति आपकी रुचि सदैव जीवंत रूप से बनी रहती है |