मैं ॠषि से लगभग 4 ,,,, से योगा सीख रही हूँ। ॠषि योगा का एक ऐसा समर्पित प्रशिक्षक है जिसे अपने विषय का गहन ज्ञान है। मैं जिस दिन भी ॠषि के साथ योग करती हूँ, उसी समय ऊर्जावान होने की अनुभूति करती हूँ। ॠषि अपनी ऑनलाइन योग की कक्षाओं को अनुशासन एवं पेशेवर तरीके से लेता है। मेरे शरीर के निचले हिस्से में बांई ओर डिसेबलिटि है, ॠषि ने मेरी क्षमता एवं आवश्यकता के अनुसार मेरी योगा की कक्षाओं को परिष्कृत किया है। मैं ॠषि से योग सीखने का दृड़तापूर्वक अनुमोदन करती हूँ।