मैं पिछले कई महिनों से ॠषि से योग सीख रही हूँ। परिणामत: मेरे कंधों की समस्या में मुझे अत्यधिक सुधार का अनुभव हो रहा है एवं साथ ही साथ मेरा थायरॉइड का स्तर भी सही हो रहा है। ॠषि ने आसनों को मेरी शारीरिक आवश्यकतानुसार परिष्कृत किया है। मेरे योग के अभ्यास को मैं ॠषि के निर्देशन में जारी रखूंगी। एक सच्चे योग के शिक्षक की भाँति ॠषि की प्रतिक्रिया सदैव शाँत एवं सौम्य रहती है। मेरे जैसे ठहराव वाले योग के विद्यार्थी के साथ ॠषि अत्यंत धैर्य से काम लेता है एवं मुझे कभी भी यह आभास नहीं करवाया कि मैं योग में अभ्यास कम कर पा रही हूँ। योग के शिक्षक के रूप में ॠषि सदैव प्रोत्साहित ही करता हैं। एक श्रेष्ठ येाग की कक्षा का उदाहरण यह है कि आप सदैव प्रात:काल अपनी येाग कक्षा में आने हेतु उत्साहित रहें। मेरा ॠषि की योग कक्षा के प्रति उपरोक्त वर्णित अनुभव रहा है।