पिछले 7 वर्षों से मैं ॠषि को व्यक्तिगत रूप से योगाभ्यास करते हुए देख रहा हूँ। योग के प्रति ॠषि ने पारंगतता प्राप्त की है। जब भी आप ॠषि से योग आसनों की चर्चा करेंगे या सीखेंगे तो न केवल वह इन आसनों को करने की सही तकनीक सिखाएगा बल्कि आसनों के थ्योरी वाले हिस्से पर भी प्रकाश डालेगा। इससे आप अपनी योग की यात्रा में ना केवल द्रड़ता से आगे बढेंगे बल्कि स्थायित्व भी ला पाऐंगे। ॠषि ने हमारे विद्यालय के सामाजिक रूप से पिछड़े हुए बच्चों की भी योग की कक्षाऐं ली हैं।