नमस्कार मैं शालिनि भम्भानी, एक प्रमाणित काउंसलिंग साइकॉलोजिस्ट हूँ। मैंने भारत सरकार के स्वायत्तशासित संस्थान राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एन.सी.ई.आर.टी.) से काउंसलिंग साइकॉलोजी का कोर्स किया है। मैंने सभी आयुवर्ग के व्यक्तियों के मानसिक स्वास्थ्य पर कार्य किया है। मैंने विकासात्मक वृद्धि, जीवन एवं कार्य संतुलन, मादक पदार्थों का सेवन, प्रशामक देखभाल, जीविका पथ चुनाव इत्यादि समस्याओं से जूझ रहे व्यक्तियों हेतु कार्य किया है। काउंसलिंग साइकालोजी का अध्ययन करने के पीछे मेरा उद्देश्य था कि लोगों की दैनिक दिनचर्या के तनाव के समाधान में उनकी पथप्रदर्शक बन सकूं। तनाव व्यक्तियों के जीवन को तबाह कर सकता है एवं यह न पहचाने गए तत्व के रूप में अनवरत तबाही कर सकता है। तनाव का सम्पूर्ण समाधान किया जाना चाहिए एवं यह समाधान कार्य प्रणाली अध्ययन एवं व्यवसायिक रूप से होना चाहिए। एक प्रशिक्षित काउंसलिंग साइकालोजिस्ट के रूप में मैं चाहती हूँ कि लोग समस्याओं का बेहतर तरीके से सामना करें एवं आत्मनिर्भर बनें।
- शिक्षा
एक्स.एल.आर.आई., जमशेदपुर, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, पी.जी. सर्टिफिकेट इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
पोस्ट ग्रेजुवेट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड कांउसलिंग, रीजनल इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, एन.सी.ई.आर.टी. अजमेर-2003 मास्टर ऑफ आर्टस इन साइकॉलोजी, कॉन्सन्ट्रेशन इन गाइडेंस एण्ड काउंसलिंग, यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूर्मेनटीज, जयपुर, 2000बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) इन इंग्लिश लिट्रेचर विथ साइकॉलोजी एज सब्सिडी, कनोडिया कॉलेज ऑफ गर्ल्स, यूनिवसिटी ऑफ राजस्थान, जयपुर, 1998
- अनुभव
काउसंलिंग साईकॉलोजिस्ट विथ एम्फसिस एन एच.पी. कंपनी, बैंगलूरूकंपनी के 12 ऑफिस लोकेशन्स के लिए कार्मिक काउसलिंग सैल का निर्माण किया भारत एवं 24 ऑफिस में वैश्विक स्तर पर। कंपनी के कार्मिकों हेतु व्यक्तिगत काउसंलिंग प्रोग्राम का निर्माण एवं निष्पादन किया। कंपनी के कार्मिकों के जीवन एवं कार्यसंतुलन, रिश्तों संबंधी समस्याएँ, कार्य निष्पादन का दबाव, पारिवारिक मस्ले कार्य में असंतुष्टि पर कार्य किया। मैनेजर, कार्मिक एवं वॉलेन्टियर्स को कंपनी के अंदर काउसंलिग सेवाओं की आवश्यकता के प्रति जागरूक किया। सामूहिक एवं व्यक्तिगत काउंसलिंग के लिए एम्फसिस इंडिया के विभिन्न समूहों के मध्य समन्वय स्थापित किया। कंपनी के कार्मिकों के लिए व्यक्तिगत, टेलिफोनिक एवं ऑनलाइन काउसंलिंग सैशन्स किए। जिन कार्मिकों को काउन्सल्ड किया उनकी रिपोर्ट तैयार की एवं उनकी केस हिस्ट्री का ब्यौरा तैयार किया।
स्वयं की सेवा में उत्तरोतर सुधार हेतु अवलोकन एवं फीडबैंक की व्यवस्था स्थापित की।
प्रोग्राम मैनेजर विथ जूनियर अचीवमैंट, एन इटरनेशनल एन.जी.ओ.
विद्यार्थियों में स्वयं के भविष्य के बारे में निर्णय निर्माण की क्षमता विकसित करने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की एवं निष्पादन करवाया। समाज के पिछड़े वर्ग के विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु सामूहिक काउंसलिंग के सैशन्स आयोजित करवाएँ।काउंसलिंग साइकॉलोजिस्ट विथ भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, जयपुर
कैंसर के रोगियों एवं उनके परिवारजन हेतु काउसंलिंग मध्यस्थता प्रदान करवाई। विभिन्न आयु समूह के व्यक्तियों हेतु कैंसर रोकथाम एवं जागरूकता कार्यक्रम करवाएँ। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के साथ प्रतिबद्धता रही जो कि वल्ड हैल्थ आरगनाइजेशन द्वारा भगवान महावीर कैंसर हास्पिटल एंड रिसर्च सैंटर (बी.एम.सी.एच.आर.सी.) में संचालित था। यहाँ कैंसर के रोगियों की काउसंलिंग इस उद्देश्य द्वारा की जाती थी कि उनकी कार्यात्मक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक जीवन में समत्व की स्थापना हो सके।काउसंलिंग साइकॉलोजिस्ट विथ महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय, जयपुर-शिक्षकों एवं विद्यार्थियों हेतु व्यक्तिगत एवं सामूहिक काउंसलिंग सैशन्स करवाया। विद्यार्थियों की व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक समस्थाओं हेतु पी. साइकॉलोजिकल टैस्टिंग करवाना।