थायराइड के लिए यौगिक प्रोग्राम

थायराइड ग्लैंड हमारे गले में स्थित होती है जोकि थायरोक्सिन नामक हार्मोन को स्रावित करती है जब इस थायरोक्सिन हार्मोन का स्त्राव संतुलित रूप से नहीं होता या तो अधिक होता है या कम होता है इसका मतलब है कि थायराइड ग्लैंड सही से कार्य नहीं कर पा रही है तथा परिणाम स्वरूप हमारे शरीर की बहुत सी गतिविधियां प्रभावित होने लगती हैं जैसे कि मेटाबॉलिक रेट हार्ट रेट शरीर का तापमान पाचन प्रक्रिया मस्तिष्क की कार्यप्रणाली त्वचा व हड्डियां मसल्स कांट्रेक्शन फर्टिलिटी इत्यादि हमारा थायराइड के लिए यौगिक प्रोग्राम आपको समग्र रूप से हॉलिस्टिकली थायराइड की समस्या से निदान दिलाने में सहायक सिद्ध होगा योग का विज्ञान ना केवल आप को ठीक करने में सहायक होगा बल्कि थायराइड की समस्या से शरीर के अन्य अंगों में उपजी अन्य कठिनाइयों के निदान में भी सहायक होगा |

यौगिक प्रोग्राम फॉर थायराइड के लाभ

  • हम आपकी मूलभूत चीजों को संतुलित करने का प्रयास करते हैं यथा फूड हैबिट्स योगासनों का विन्यास विश्राम करने का सही तरीका मानसिक स्वास्थ्य इत्यादि
  • अतः हमारा यौगिक प्रोग्राम फॉर थायराइड आपको समस्या की जड़ को समझने व हटाने में सहायक है
  • हमारे यौगिक प्रोग्राम फॉर थायराइड में सम्मिलित हों एवं इस बीमारी से त्वरित प्राकृतिक यौगिक व आसान तरीके से निजात पाने में सफल हों

 

योगावास के यौगिक प्रोग्राम फॉर थायराइड के मुख्य बिंदु :

  1. आपके खाने की आदतों एवं तरीकों को ध्यान में रखते हुए संतुलित यौगिक आहार की जानकारी दी जाएगी
  2. आपके शरीर की आवश्यकता के अनुसार योग आसनों का चयन किया जाएगा
  • योगासन जो कि आप सटीक तकनीक एवं आसानी से कर सकें आपके लिए मॉडिफाई किए जाएंगे
  • यह योगासन आपके शरीर में तनिक भी दर्द नहीं पैदा करेंगे जिससे ऐसा लगेगी शरीर को कोई अति की स्थिति में डालकर सजा दी जा रही हो
  • योगासन एवं एक्सरसाइज के परिष्कृत पेटर्न्स तैयार किए जाएंगे जो कि आप बहुत ही आसानी से कर पाएंगे
  1. विश्राम करने (रेस्ट पैटर्न) के तरीके की भी जानकारी इस प्रोग्राम में दी जाएगी
  2. हमारा थायराइड का यौगिक प्रोग्राम एक कंपलीट पैकेज है :
  • परिष्कृत योग आसनों का समूह है जिसका उद्देश्य थायराइड ग्लैंड के संचालन को सही करना है
  • सूक्ष्म व्यायाम का प्रयोग जिससे गला गर्दन नर्वस सिस्टम पर ध्यान आकृष्ट रहे
  • प्राणायाम तकनीक का प्रयोग जिससे ब्रह्मांड की ऊर्जा को थायराइड ग्लैंड को ठीक करने की ओर आकृष्ट किया जा सके
  • मैडिटेशन की सही तकनीक जोकि आपकी वृहद ऊर्जा को चक्रों के माध्यम से थायराइड ग्लैंड के संचालन को सही करने में सहायक सिद्ध हो,
  • शरीर में रक्त के समुचित प्रवाह हेतु प्रभावशाली किंतु आसान कार्डियो तकनीकों का इस्तेमाल
  • सूर्य नमस्कार की तकनीक का इस्तेमाल जो कि आपके एंडोक्राइन सिस्टम में थायराइड ग्लैंड को सीधे तौर से प्रभावित कर सके
  • आपकी शारीरिक संरचना व आवश्यकता के अनुसार यौगिक आहार (फूड) की जानकारी
  • आवश्यक लाइफस्टाइल बदलावों को जीवन में समाहित करना,
  • शक्तिशाली यौगिक धारणाओं (पावरफुल यौगिक एफर्मेशंस) के द्वारा मस्तिष्क की शक्ति को रोग निदान में उपयोग करना
  1. हमारे यौगिक प्रोग्राम का उद्देश्य थायराइड ग्लैंड के समुचित स्तर पर कार्य करने से है थायराइड ग्लैंड के संतुलित स्तर पर कार्य निष्पादन के निम्नलिखित लाभ है
  • संतुलित थायराइड स्तर से मेटाबॉलिज्म श्रेष्ठ रहता है
  • संतुलित थायराइड स्तर से शरीर का तापमान श्रेष्ठ बना रहता है
  • संतुलित थायराइड स्तर से ह्रदय गति श्रेष्ठ स्तर पर बनी रहती है
  • संतुलित थायराइड स्तर से मस्तिष्क का संचालन श्रेष्ठ स्तर पर होता है
  • संतुलित थायराइड स्तर से ब्लड प्रेशर श्रेष्ठ स्तर पर बना रहता है

 

आप हमारे योगावास के प्रोग्राम्स से जुड़े एवं एक स्वस्थ्य जीवन की ओर बड़े  |