ऋषि सिंह

योग थेरेपिस्ट
सर्टिफाइड योग थैरेपिस्ट
Jaipur, Rajasthan

मैं ऋषि सिंह अपने विद्यालय के दिनों से ही स्वास्थ्य के प्रति सजग रहा हूं | मैं अपनी स्कूल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहा हूं | धीरे-धीरे लंबी दूरी तक पैदल चलना मुझे भाने लगा मैं प्रकृति एवं पेड़ों के बीच में लंबी दूरियां तय करने लगा | कुछ समय पश्चात योग मेरे जीवन में आया | जैसे-जैसे मैं योग को आत्मसात करता गया वैसे- वैसे मुझे लगने लगा कि योग से मेरा आदि अनंत का जुड़ाव है | समय के साथ-साथ मै योग के आसनों, प्राणायाम मे गहरा उतरता गया | कुछ ही वर्षों के योग के अभ्यास के बाद मुझे ध्यान यानी मेडिटेशन में गहराइयां मिलने लगी इससे मुझे न सिर्फ शारीरिक एवं मानसिक लाभ मिले बल्कि आध्यात्म की एक बिल्कुल ताजा मानो सुबह-सुबह की धूप जैसी यात्रा आरंभ हुई | ध्यान एवं समाधि के जो अनुभव मुझे प्राप्त हुए उन्हें शब्दों में बांधने में मैं असमर्थ हूं | मेरी हार्दिक इच्छा है कि विश्व के सभी मनुष्य योग करें ध्यान अर्थात मेडिटेशन की गहराइयों में उतरे एवं स्वयं का नवीन अनुभव बनाएं | कुछ ऐसा अनुभव जो आज तक कभी भी उनको नहीं हुआ | यह मानो की उन्हें पता ही ना था कि ऐसा भी कुछ हो सकता है | मैंने योग के शिक्षक का सर्टिफिकेट भारत सरकार एवं आयुष मंत्रालय के रिकॉग्नाइज्ड इंस्टीट्यूट द्वारा प्राप्त किया है, जो की योगा एलाइंस से भी संबंधित है | वर्तमान में मैं बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को योग मेरे संस्थान योगावास के माध्यम से सिखाता हूं | मेरा मानना है कि समग्र रूप से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की प्राप्ति के लिए व्यक्ति को अपने जीवन शैली में कुछ जरूरी बदलाव करने अति आवश्यक है | एवं यह जरूरी बदलाव करने के लिए एक टूल चाहिए और वह सर्वश्रेष्ठ टूल या कहे की मित्र योग के सिवा और कुछ भी नहीं हो सकता | सभी मनुष्य नैसर्गिक रूप से स्वस्थ जीवन जिए इसके लिए मैं योग के माध्यम से जीवन को समग्रता में देखने के लिए आपसे अनुरोध करूंगा | समाज में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े हुए वर्ग के लिए मैंने योगावास फाउंडेशन के नाम से एक पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट बनाया है | जिसके माध्यम से योग एवं योग ज्ञान के द्वारा सेवा करता हूं | आप मेरे कार्य की अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

  • 1996 में विद्यालय की शिक्षा पूरी की जिसमें इतिहास, राजनीति विज्ञान,अर्थशास्त्र मुख्य विषयों के रूप में थे | विद्यालय तक की शिक्षा आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय एवं इंडियन पब्लिक स्कूल जयपुर से पूरी की | 1999 में राजस्थान कॉलेज से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन मुख्य विषय के रूप में एवं इतिहास सहायक सब्सिडियरी विषय के रूप में लेते हुए कॉलेज की शिक्षा पूरी की | 2001 में पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा राजस्थान यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय में पूरी की | 2020 में योग के टीचर की ट्रेनिंग श्री श्री स्कूल ऑफ योगा बैंगलोर से पूरी की | 2023 में किड्स टीचर ट्रेनिंग श्री श्री स्कूल ऑफ योगा बेंगलुरु से पूरी की |

मेरे कार्य अनुभव में वर्तमान समय तक योग को व्यक्तिगत रूप से एवं ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से व्यक्तियों एवं व्यक्ति समूहों को सिखाना सम्मिलित रहा है | मैंने योग को बच्चों से लेकर,मध्य उम्र के व्यक्तियों से लेकर, युवाओं से लेकर,बुजुर्गों से लेकर, दिव्यांग व्यक्तियों तक को सिखाया है | मैने समाज के पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों को भी योग सिखाया है | मैंने योग की विधा ज्ञान योग को मेरे विभिन्न सोशल मीडिया के चैनलों के माध्यम से तथा साथ ही साथ विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से एवं युवाओं के समूह में जाकर के प्रचारित एवं प्रसारित करने का प्रयास किया है | मेरा सदैव प्रयास रहता है कि आमजन योग को अपनी जीवन शैली का अभिन्न अंग बना सके तथा मानसिक,शारीरिक एवं आध्यमिक रूप से सदैव स्वस्थ रहते हुए मनुष्यता की ऊंचाइयों की ओर बढ़ सके |